पाकिस्तान के इस्लामी कट्टरपंथी इन दिनों एक अलग तरह की मुसीबत से गुजर रहे हैं। ये मुसीबत है चीन की, जो सांस्कृतिक रूप से धीरे-धीरे पाकिस्तान को निगलता जा रहा है। दरअसल पाकिस्तान में इन दिनों चाइनीज दूल्हों की बहार आई हुई है। ऐसी शादियों के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं जिनमें दुल्हन पाकिस्तानी और दूल्हा चाइनीज है। एक अनुमान के मुताबिक बीते 2-3 साल में ऐसी शादियों की तादाद हजारों में है। इन शादियों को लेकर पाकिस्तानी समाज में अंदर ही अंदर भारी बेचैनी है, लेकिन चीन के नागरिकों का मामला होने के कारण वो कुछ बोल या कर नहीं पा रहे हैं। यहां तक कि चीनी खुफिया एजेंसियों के डर से मुल्ले-मौलवी भी इस मामले में मुंह बंद रखना ही बेहतर मान रहे हैं। पिछले दिनों पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY ने इस्लामाबाद के कुछ होटलों में स्टिंग ऑपरेशन किया, जहां पर चीन के दूल्हे और पाकिस्तानी दूल्हन की शादियां कराई जाती हैं। चैनल के इस स्टिंग ऑपरेशन में कुछ ऐसी बातें निकलकर आई हैं जिससे साफ होता है कि ये कोई असली शादी नहीं, बल्कि एक तरह का धोखा है। इन दिनों पाकिस्तान के बड़े इलाके में चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरीडोर यानी CPEC का काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में बड़ी तादाद में चाइनीज इंजीनियर पाकिस्तान में काम कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: अबॉर्शन कराने में नंबर वन है पाकिस्तान
पाकिस्तान के ‘चाइनीज़ दामाद’!
पाकिस्तानी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में यह बात सामाने आई कि CPEC में काम करने आए चीन के इंजीनियर और दूसरे कर्मचारी पाकिस्तान में काम करने से ज्यादा दुल्हन की तलाश में रहते हैं। एक बार दोस्ती हो गई तो बात शादी तक पहुंच जाती है। पाकिस्तानी कानून के मुताबिक कोई मुसलमान लड़की किसी गैर-मजहब के पुरुष से शादी नहीं कर सकती। लिहाजा चीनियों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया। वो कथित तौर पर धर्मांतरण करके मुसलमान बनते हैं और फिर निकाह करते हैं। पहले पाकिस्तानियों को लगा कि ये तो अच्छा है क्योंकि इससे चीन में इस्लाम का विस्तार होगा। लेकिन बाद में पता चला कि धर्मांतरण एक तरह का धोखा होता है। चीन में किसी धर्म को मानने की छूट नहीं है ऐसे में इस्लाम कबूल करके मुसलमान बनने की बात का कोई मतलब नहीं। पाकिस्तानी चैनल ARY ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में कई चाइनीज़ दूल्हों से कलमा पढ़ने को कहा तो वो नहीं पढ़ पाए। चैनल के मुताबिक उन्हें एक भी चाइनीज दूल्हा नहीं मिला जो कलमा पढ़ सके। चैनल के मुताबिक कि मुसलमान बनने का सारा नाटक सिर्फ पाकिस्तान में रहने तक का होता है। चैनल ने यह भी बताया कि उन्हें एक भी ऐसा मामला नहीं मिला, जहां लड़की चाइनीज हो और लड़का मुसलमान। यानी ये पूरा खेल एकतरफा चल रहा है। यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 साल में गुलाम हो जाएगा पाकिस्तान
चीन में लड़कियों की है किल्लत
पाकिस्तानी लड़कियों से शादी की एक बड़ी वजह यह भी है कि चीन में एक बच्चा पैदा करने के कड़े नियम का नतीजा हुआ है कि महिलाओं और पुरुषों का अनुपात गड़बड़ हो गया है। चीन में इस समय 15 से 30 साल की उम्र की आबादी का लैंगिक अनुपात 100:112 है। यानी हर 100 लड़कियों पर 112 लड़के। यानी करोड़ों की संख्या में ऐसे नौजवान हैं जिन्हें शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही हैं। इस हालात के कारण चीन में लड़कियों के परिवारों ने शादी के बदले में पैसे मांगने शुरू कर दिए हैं। वैसे ही जैसे भारत में दहेज की परंपरा चलती है। चीन में इन दिनों किसी स्थानीय लड़की से शादी करने पर लड़कों को 50 हजार से 1 लाख अमेरिकी डॉलर तक खर्च करने पड़ते हैं। रुपये में देखें तो यह 35 लाख से 70 लाख के बीच बैठता है। ऐसे में चीन एक अघोषित नीति के तहत अपने नौजवानों को दूसरे देशों की लड़कियों से शादी करने के लिए बढ़ावा दे रहा है। उसका सबसे बड़ा शिकार पाकिस्तान बन रहा है क्योंकि वहां पर बड़ी संख्या में चीन की कंपनियां सक्रिय हैं। पाकिस्तान में गरीबी और करप्शन के कारण धर्मांतरण करने का फर्जी सर्टिफिकेट हासिल करना और फिर निकाह करके लड़की को अपने देश ले जाना बहुत आसान होता है। खासतौर पर पंजाब और सिंध के इलाकों में दलाल भी सक्रिय हैं क्योंकि खूबसूरत होने के कारण यहां की लड़कियों की बहुत डिमांड है। दलाल कमीशन लेकर उनकी शादियां करवाते हैं। यह भी पढ़ें: हिंदू होने की सज़ा भुगत रहा है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

सच्चाई छिपाती हैं पाक एजेंसियां
एक अनुमान के मुताबिक अकेले इस्लामाबाद में इस समय 10 हजार से ज्यादा चीनी नागरिक रह रहे हैं। कराची, लाहौर और दूसरे शहरों की संख्या जोड़ दें तो यह एक लाख से ऊपर चला जाएगा। पाकिस्तान में रह रहे चीनियों में लगभग सभी 20 से 40 साल की उम्र के हैं। पाकिस्तान सरकार के विदेश विभाग की एजेंसियां अब तक कहती रही हैं कि चीन के लोग सिर्फ ईसाई लड़कियों से शादी करते हैं। लेकिन यह बात पूरी तरह सही नहीं है। ARY चैनल के मुताबिक इस सिलसिले की शुरुआत पाकिस्तानी ईसाई लड़कियों से हुई थी, लेकिन आज 99 फीसदी मामलों में लड़की मुसलमान होती हैं। कई ऐसे केस भी पता चले हैं जिनमें चीनियों ने अपने देश में पत्नी होने के बावजूद खुद को कुंआरा बताकर शादी कर ली। इस पूरे कारोबार में चीन सरकार की रजामंदी इसी बात से साबित होती है कि आज तक एक भी फ्रॉड के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह बात भी सामने आई है कि लड़कियां बेहद गरीब घरों की होती हैं उनके परिवार वालों को शादी के बदले में मोटी रकम मिल चुकी होती है इसलिए वो अपनी गरीबी दूर करने के नाम पर खुशी-खुशी राजी हो जाते हैं।

नीचे आप पाकिस्तानी चैनल ARY के प्रोग्राम का वो हिस्सा देख सकते हैं जिसमें उन्होंने चाइनीज लव जिहाद का खुलासा किया था।
Sweeter than Honey
Deeper than Sea
Higher than Mountain friendship of #China & #Pakistan
Both countries are specialists in Sham Marriages but guess what, this time #Pakistan is the victim of #Chinese sham marriages scam??? pic.twitter.com/klMSGYLPR5— #Quetta (@Shahid_Pashteen) March 27, 2019
पाकिस्तान में ऐसी शादियों को CPEC शादियां कहा जा रहा है।
Love in Pakistan… Another CPEC Wedding! ??????
Xu Long, from Power China found love in Pakistan & married Fatima Nadeem. Wedding ceremony took place earlier this month at a local hotel in Islamabad for which relatives of Xu traveled from Ningxia China. ?
Via Tahir Chughtai pic.twitter.com/p2L4qkjJhJ— Danyal Gilani (@DanyalGilani) January 30, 2019
पाकिस्तान की हजारों लड़कियां ब्याह कर चीन ले जाई जा चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर का कुछ अता-पता नहीं चलता। एक बार चीन पहुंचने के बाद उन्हें अपने घरवालों से बातचीत करने तक की छूट नहीं होती। यह शक भी कि कई लड़कियों को देह व्यापार या मानव तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: एक-दो नहीं पाकिस्तान के कुल 4 टुकड़े होंगे
A #Chinese man is caught smuggling Pakistani woman out of the country on the false pretence of marriage.#China #Pakistan #Uyghur#DontMessWithPakistan#DGISPR#JummahMubarak pic.twitter.com/vcINIi6A5W
— Abdullah Ahmed (@realities313) February 22, 2019
पाकिस्तानी और चाइनीज की शादी का वीडियो देखिए:
#PCC arranged a @cpecevents marriage 4 integration of @chinese with #Pakistani people
V r also filming a #CPEC #Documentary on #SocioCultural integration of #pakistan & #China 2 b released on @YouTube on non commercial basis
4 more on our work like us on our @facebook #Chinese pic.twitter.com/bnJF1VySFD— Muhammad Hamza Butt (@hamzabutt883) January 25, 2019
चीनियों और पाकिस्तानियों की इन शादियों को लेकर पाकिस्तान में खूब मजाक भी उड़ रहा है।
#CPEC impact on #Pak?? & #China inter marriage in future. #Pakistani & #Chines kids name will be as Abid Lee, Tariq Chee, Bruce Butt, Jackie Sheikh, Mike Rana, Salma Poo and Adeel Ping Pong. ??? pic.twitter.com/9lUeiD6Jp7
— Umair Butt (@um4irbutt) August 28, 2018
संदर्भ:
https://nation.com.pk/06-Nov-2017/pictures-of-chinese-man-marrying-pakistani-woman-go-viral?show=preview