नरेंद्र मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसी हरकत की है, जिसका आने वाले वक्त में उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल केंद्र सरकार ने काटने के लिए गाय समेत दूसरे पशुओं को बेचने पर पाबंदी लगा दी है, जिसे लेकर कुछ जगहों पर विरोध हो रहा है। केरल में वामपंथी संगठनों ने कई जगहों पर बीफ पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बाकायदा गायों को काटकर उनके मांस के व्यंजन बनाकर खाये गए। लेकिन मोदी विरोध की होड़ में कांग्रेस पार्टी के लोग भी शामिल हो गए। केरल के कन्नूर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीफ पार्टी का आयोजन किया और बाकायदा सरेआम एक गाय को काटा। इस दौरान आसपास कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी हाथों में पार्टी का झंडा लिए खड़े रहे। केरल बीजेपी के अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन ने इसका वीडियो ट्वीट किया है। (नीचे देखें)
क्रूरता की सारी हदें पार
एक राजनीतिक विरोध के लिए गाय की हत्या करना अपने-आप में अनैतिक है। वामपंथी संगठनों के लिए ऐसी हरकतें आम बात हैं, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वो कर दिखाया, जिसकी इससे पहले किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। केरल बीजेपी की तरफ से जारी इस वीडियो को लाखों लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी के साथ गाय की गर्दन बेरहमी से काटी। इसके बाद गाय के टुकड़े-टुकड़े किए गए। वीडियो में आसपास भारी भीड़ भी दिखाई दे रही है। इस दौरान नारेबाजी की शक्ल में गाय और मोदी सरकार के लिए गालियों की बौछार भी जारी थी।
सोशल मीडिया पर गुस्सा
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की इस करतूत को लेकर सोशल मीडिया पर भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट करके लिखा है कि “कांग्रेस ने सिर्फ ये गाय नहीं काटी बल्कि 100 करोड़ हिंदुओं को चुनौती दी है। 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओ को भड़काने के काम किया है।” कई लोगों ने लिखा है कि जिस कांग्रेस ने घोड़े की टांग टूटने पर राजनीति की थी वो अब कहां हैं? कई लोगों ने इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी से जवाब मांगा है और कहा है कि अगर उन्होंने इस मामले में चुप्पी साधे रखी तो माना जाएगा कि इस गोवध में उनकी सहमति है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और जाहिर है जो कोई भी इसे देख रहा है वो अपनी नाराजगी जताए बिना नहीं रह पा रहा।
Cruelty at its peak.Cattle slaughtering by Kerala Youth Congress leader in broad daylight,in front of public gathering. pic.twitter.com/4gBWUVDa1l
— KummanamRajasekharan (@Kummanam) May 27, 2017
केरल बीजेपी के सदस्य और पूर्व क्रिकेटर एस श्रीशांत ने भी इस वीडियो पर अपना गुस्सा जताया है।
@Kummanam Iam really sad ,hurt ,angry ,mad and disappointed..our state is called Gods own country ..let’s all stand together against this inhumanity
— Sreesanth (@sreesanth36) May 27, 2017