ट्विटर पर तलहका मचाने के बाद क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अब यूट्यूब पर भी आ गए हैं। उन्होंने अपना चैनल शुरू किया है, जिस पर वो मजेदार वीडियो पोस्ट किया करेंगे। सहवाग ने ‘वीरू के फंडे’ नाम की सीरीज का पहला वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने टैक्स बचाने के तरीकों के बारे में बताया है।
इस वीडियो में सहवाग अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे हुए चाय पी रहे हैं। तभी बात टैक्स की होती है तो उसमें वीरू अपनी ही थ्योरी लगाते हैं कि टैक्स बचाने के लिए परेशान मत हो… इसके बजाय टैक्स कमाने पर ध्यान दो। ये मजेदार वीडियो रिलीज होने के कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। अपने नए वेंचर वीरू के फंडे के बारे में उन्होंने खुद ही ट्वीट करके जानकारी दी है।
On 1st Feb, Budget will be presented. Want to know how to avoid paying taxes?
Subscribe my channel for #ViruKeFundehttps://t.co/h4K32OQgdE— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 25, 2017
वीरू के फंडे से पहले ट्विटर और कमेंट्री बॉक्स में भी सहवाग अपने जलवे दिखा चुके हैं। उनका हल्का-फुल्का हंसी-मजाक वाला अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। शायद अपनी इसी खूबी को अब वो यूट्यूब चैनल की शक्ल में लेकर आए हैं।