अगर आप बाबा रामदेव टाइप लोगों के योग देखकर पक चुके हैं… और सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद अब तक रेगुलर योग करना शुरू नहीं किया है तो आपके लिए आ गई हैं योग गुरु सनी लियोनी। सनी लियोनी के योग की एक डीवीडी लॉन्च हुई है, जिसका नाम है ‘सुपर हॉट सनी मॉर्निंग्स’। इस वीडियो में सनी लियोनी ने अपनी बॉडी को फिट रखने के कई टिप्स भी दिए हैं। इसमें एक वर्कआउट सॉन्ग भी लिया गया है, जिसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में सनी लियोनी के योग की झलकियां दिखाई गई हैं। गाने को आवाज़ दर्शन रावल और रिमी निक ने दी है।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें
वैसे इससे पहले एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपना योग डीवीडी लॉन्च किया था। वो भी काफी चर्चा में आया था। शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो ने ही सबसे पहले योग में ग्लैमर का तड़का लगाया था। अब देखने वाली बात होगी कि क्या योग के मामले में सनी लियोनी शिल्पा शेट्टी को मात दे पाएंगी।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें