हिमालय को अक्सर हम दूर से ही देखते हैं। बर्फीली चोटियों के बीच तक पहुंच पाने वाले कुछ लोग ही होते है। लेकिन सिर्फ ढाई मिनट का ये वीडियो देखकर आपको लगेगा मानो हिमालय का पूरा सफर कर लिया। Teton Gravity Research नाम की एक एजेंसी ने 20 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान के दौरान हिमालय के पूरे सफर को कैमरों में कैद किया है। इसमें दुनिया के सबसे हाइटेक GSS C520 कैमरे इस्तेमाल किए गए हैं। एजेंसी की टीम ने एक हेलीकॉप्टर से काठमांडू से उड़ान भरी और पूरे रास्ते की वीडियो फुटेज को एडिट करके ढाई मिनट में समेटने की कोशिश की है। ये हिमालय और खास तौर पर एवरेस्ट के रास्ते का अब तक का सबसे स्टेबल और क्लियर वीडियो माना जा रहा है। इसमें आप माउंट एवरेस्ट, अमा डाबलम और ल्होत्से जैसी चोटियों को देख सकते हैं। हो सके तो इस वीडियो को फुल फ्रेम करके और ऑडियो ऑन करके देखें। आप खुद को एक नई दुनिया में पाएंगे।
