चीन में एक शाओलिन भिक्षु ने पानी पर पैदल चलने का कारनामा कर दिखाया है। शी लिलियांग नाम के इस भिक्षु ने 125 मीटर दूरी तक पानी पर दौड़ लगाई। ऐसा नहीं है कि वो पूरी तरह पानी पर चल रहे थे। पैरों को सहारा देने के लिए प्लाइवुड के 200 टुकड़े पानी पर तैराए गए थे। लेकिन किसी आम आदमी के लिए ऐसे किसी प्लाइवुड पर चलना तो दूर एक पैर रखना भी नामुमकिन होता। इससे पहले शी लिलियांग ने 120 मीटर दूरी इस तरह से तय की थी। इस तरह से उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। शी लिलियांग अपनी कामयाबी के लिए अपनी योग साधना को श्रेय देते हैं।
देखिए पानी पर 125 मीटर की पैदल दौड़
