तमिलनाडु के धरमपुरी जिले के अफसरों की मीटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसानों के साथ हो रही इस मीटिंग में कलेक्टर के बगल में बैठी एक महिला अधिकारी अपने मोबाइल पर कैंडी क्रश खेलती रही। मामला सामने आने के बाद तमिलनाडु सरकार ने मामले का नोटिस लिया है और महिला अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
किसानों के लिए थी बैठक
धर्मपुरी जिले के कलेक्टर और अन्य अफसरों के साथ गन्ना किसानों की बैठक में सभी अधिकारी पहुंचे थे। इस बैठक में धरमपुरी की रेवेन्यू ऑफिसर एस. कविता भी मौजूद थीं। लेकिन उनका ध्यान किसानों की बात सुनने पर कम, गेम खेलने पर ज्यादा था।
वीडियो देखें