अमेरिका में लाइव प्रोग्राम के दौरान एक रिपोर्टर और कैमरामैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टीवी चैनल WDBJ7 की रिपोर्टर इंटरव्यू कर रही थी, तभी एक हमलावर ने पास से उसे और कैमरामैन को गोली मार दी। दोनों की मौत हो गई है। शूटर का चेहरा कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। उसने खुद को भी गोली मार लिया था। घायल हालत में पुलिस ने हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना वर्जीनिया के मोनेटा काउंटी का है। फुटेज में WDBJ7 की रिपोर्टर एलिसन पार्कर (24 साल) एक महिला का इंटरव्यू करती नजर आ रही है। तभी गोली की आठ आवाजें सुनाई देती हैं। फिर कैमरा जमीन पर गिर पड़ता है। इसके बाद लाइव टेलीकास्ट भी बंद हो जाता है। जिस महिला का इंटरव्यू हो रहा था उसे भी गोली लगी है और वो अस्पताल में भर्ती है।
लाइव प्रोग्राम में रिपोर्टर और कैमरामैन की हत्या
