(हम अपनी इस रिपोर्ट के लिए खेद जताते हैं। बाद की जांच में पता चला था कि कांस्टेबल सलीम शराब के नशे में नहीं, बल्कि तबीयत खराब होने की वजह से गिरे थे।)
दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मेट्रो में सवारी कर रहा ये कॉन्स्टेबल नशे में इतना धुत लग रहा है कि उससे खड़ा हुआ नहीं जा रहा। ट्रेन में ही बैठे एक लड़के ने ये वीडियो बनाकर अपने फेसबुक एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में दिल्ली पुलिस का ये कॉन्स्टेबल आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर उतरने के लिए गेट के पास जाता है, लेकिन वो जिस गेट के पास जाता है उसके दूसरी तरफ वाला गेट खुला। बाकी लोग तो स्टेशन पर उतर गए, लेकिन ये बंद दरवाजे से ही बातें करता रह गया। तभी अचानक कुछ होता है और पहले से ही लड़खड़ा रहा पुलिस वाला धड़ाम से नीचे गिर जाता है। इसके बाद ट्रेन में मौजूद लोगों ने उसे सहारा देकर उठाया।
दिल्ली मेट्रो में शराब पीकर सफर करना अपराध है और इसके लिए जुर्माना देना होता है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ये पुलिस वाला जिस कदर पीकर धुत था, उसे मेट्रो की सिक्योरिटी में तैनात CISF के जवानों ने अंदर जाने कैसे दिया।
मेट्रो में लड़खड़ाते कांस्टेबल का वीडियो वायरल
