सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब का कैरेक्टर दिखाया गया। चांद नवाब की रिपोर्टिंग का एक वीडियो YouTube पर कई साल से सुपरहिट चल रहा है। लेकिन पाकिस्तान में ऐसे मजेदार रिपोर्टरों की भरमार है, जिन पर आने वाले दिनों में बॉलीवुड में ऐसे मजेदार किरदार बनाए जा सकते हैं। देखिए वो टॉप-5 वीडियो जिनको फिल्मों में दिखाए जाने की पूरी गुंजाइश है।
सुपरहिट रिपोर्टर नंबर-1 चांद नवाब, इंडस न्यूज़, कराची
सुपरहिट रिपोर्टर नंबर-2 अमीन हाफिज, जियो न्यूज़, लाहौर
सुपरहिट रिपोर्टर नंबर-3 नजीर भट्टी, एआरवाई न्यूज, लाहौर
सुपरहिट रिपोर्टर नंबर-4 वसीम हैदर, समां टीवी, कराची
सुपरहिट रिपोर्टर नंबर-5 अनजान रिपोर्टर, पता नहीं कौन सा चैनल