गजेंद्र चौहान आजकल हर टीवी चैनल पर जाकर दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। गजेंद्र चौहान की बात सही भी है। ‘जगंल लव’ और ‘खुली खिड़की’ जैसी यादगार फिल्मों के अलावा उन्होंने बागबां में भी काम किया था।
देखिए इस फिल्म में कैसे एक ही सीन में उनके साथ अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान नजर आए थे।
फिल्मों और टीवी सीरियलों में शानदार करियर के बाद गजेंद्र चौहान को अब फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के चेयरमैन का पद संभालने पर बहुत बधाई। उनकी फिल्म ‘बागबां’ का ये सीन छात्रों को हमेशा इंस्पायर करेगा।
वैसे गजेंद्र चौहान की फिल्मों के यादगार सीन का एक और वीडियो आजकल यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। ये वो फिल्में थीं जिनमें गजेंद्र चौहान लीड रोल में थे। इन सभी को वो खुद ए-ग्रेड की फिल्में मानते हैं।