नोएडा के एक थाने में तैनात एक दरोगा जी ने डांस किया कि पूरी यूपी पुलिस हिल गई। सेक्टर 18 थाने में दरोगा जी वर्दी पहनकर डांस कर रहे थे और साथी सिपाही तालियां बजा रहे थे। संजय यादव नाम के एक सिपाही ने अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बनाया और Whatsapp पर कुछ लोगों को भेज दिया। इसके बाद तो ये वीडियो whatsapp ही नहीं Facebook और Youtube पर भी देखते ही देखते वायरल हो गया।
नोएडा पुलिस के अफसरों ने वीडियो को वायरल कराने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। उनका कहना है कि सिपाही की हरकत की वजह से पुलिस फोर्स की बदनामी हुई है। वीडियो मजेदार तो है लेकिन ये बात कुछ हजम नहीं होती है कि यूपी पुलिस के एक दरोगा के नाचने की तस्वीरों से पुलिस की बदनामी हो जाएगी। वो भी तब जब फिल्मों में अक्सर थाने के अंदर पुलिस की वर्दी में हीरो को नाचते देखा जाता है और जनता तालियां बजाती है।
इतना ही नहीं नोएडा पुलिस के आईजी रहे डीके पांडा कुछ साल पहले काफी सुर्खियों में आए थे। आईजी पांडा राधा जैसी शक्ल बनाकर अपने दफ्तर से लेकर तमाम टीवी चैनलों के स्टूडियो में डांस करते देखे जाते थे।