दिल्ली में कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी ने अपने समापन भाषण में हिंदुओं और ब्राह्मण परंपरा का एक बार फिर से अपमान किया है। खुद को पंडित बताने वाले राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान मंदिर जाने की दो कहानियां सुनाईं। यह तो समझ में नहीं आया कि वो ये कहानियां सुनाकर क्या जताना चाहते थे, लेकिन इतना साफ है कि इन कहानियों से उनके मन में हिंदुओं और ब्राह्मण परंपरा के लिए नफरत जाहिर हो गई। राहुल गांधी ने कहा कि वो काफी पहले से मंदिरों में जाते रहे हैं लेकिन कभी उन्होंने इसका प्रचार नहीं किया। लेकिन मंदिर के पूजा-पाठ और कर्मकांड के बारे में उन्होंने जैसी बातें कहीं उससे कोई भी समझ सकता है कि कांग्रेस के युवराज झूठ बोल रहे थे। (नीचे सुनें भाषण का वो हिस्सा)
हिंदू धर्म के लिए छिपी नफरत
राहुल गांधी ने भाषण में दो कहानियां सुनाईं। पहली कहानी में उन्होंने एक मंदिर जाने की बात बताई। जिसमें बकौल उनके ‘पुजारी ने शिव जी पर दूध डाला… फिर पानी डाला’ तो राहुल गांधी ने उससे पूछा कि आप ये क्या कर रहे हैं। कोई भी हिंदू जानता है कि जिसे राहुल गांधी दूध डालना और पानी डालना कह रहे हैं उसे दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक कहा जाता है। राहुल गांधी ने बताया कि पुजारी ने उनसे कहा कि भगवान इस मंदिर में ही नहीं, मस्जिद और चर्च में भी मिल जाएंगे। आप खुद समझ सकते हैं कि राहुल गांधी के कहने का क्या मतलब था। बात सही है कि भगवान कहीं भी मिल जाएंगे, लेकिन इसके लिए जो नाटकीय कहानी उन्होंने गढ़ी थी उसके पीछे का मकसद वो छिपी हुई नफरत थी, जिसके तहत वो हिंदू धर्म को नीचा दिखाना चाहते थे। दूसरी कहानी में भी राहुल एक शिव मंदिर में गए। वहां के पुजारी ने उनसे कहा कि मैंने तुम्हारे प्रधानमंत्री बनने के लिए पूजा कर दी है, जब तुम प्रधानमंत्री बन जाना तो मंदिर में सोना लगवा देना। मतलब ये कि वो पुजारी इतना लालची था कि उसने उन्हें प्रधानमंत्री बनवाने के बदले सोने की मांग की।
सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक
फेसबुक और ट्विटर पर राहुल गांधी की इन विचित्र कहानियों को लेकर खूब मजाक उड़ा। कई लोगों ने लिखा है कि 48 सालों तक जनेऊधारी पंडित राहुल गांधी को ये पता नही चला कि शिवलिंग पर जल और दूध क्यों चढ़ाते हैं। उन्होंने 2 मंदिरों के पुजारियों से पूछा और फिर हिंदू धर्म का मज़ाक उड़ाया। अगर वो हिंदू होते तो ऐसी बकवास कहानी कभी नहीं सुनाते। कुछ लोगों ने राहुल गांधी की इस विचित्र कहानी को उनकी दिमागी हालत से जोड़कर चुटकियां लीं। राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कहा था कि जो लोग मंदिरों में जाते हैं वो लड़कियां छेड़ते हैं इस बात को लेकर भी उनकी काफी खिल्ली उड़ाई जा चुकी है।
एक नजर सोशल मीडिया की कुछ टिप्पणियों पर।
नवरात्र के पहले दिन राहुल गांधी मंदिर और पूजा विधि का मजाक बना रहा है! इससे किस पंडित ने सोना मांगा ,इसे नाम बताना चाहिए ! जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक को पानी मिलाया, दुध मिलाया बोल रहा है मूर्ख !
— VikrantTyagi (@Vikrant95798943) March 18, 2018
राहुल गांधी मंदिर में पंडित जी से जाकर पूछते हैं कि बताओ गुरु जी… आपने दूध डाला, पानी डाला, बताओ आपने क्या किया…. ???? ??????????? और कई सालों से मंदिर जा रहे हैं?????
— idevirT (@arm_trivedi) March 18, 2018
राहुल गांधी के मंदिर के पुजारी को लालची कहा, बोला मंदिर गया तो सोने की डिमांड कर रहा था, राहुल जी उस पंडित का नाम बताईये, क्या @RahulGandhi किसी बलातकारी मौलवी या नन का रेप करने वाले फ़ादारो के बारे में भी बोल सकते है? @ippatel @jpsin1 @sardanarohit @sudhirchaudhary @Jansatta
— kamal singh (@kkskamal) March 18, 2018
शंकर जी के मंदिर में पूजा पाठ चल रहा हो और कोई जाकर पूछे ये क्या हो रहा है ? कोई पूछे “गुरू जी आपने दूध डाला पानी डाला इसका मतलब क्या है। तो उस आदमी को क्या मानें ? @DrKumarVishwas @myogiadityanath @KapilMishra_IND @BJP4Indiahttps://t.co/Mabnqnnvc8
— Deepak Sharma (@Deepakpohari) March 19, 2018
वो सब ठीक है पर राहुल गांधी ने एक कहानी सुनाई मंदिर पे सारे कांग्रेसी बड़े गौर से सुन रहे थे कसम से कुछ समझ नही आया क्या कहना चाहते है राहुल
कहानी में था क्या कोई मुझे बता दे प्लीज अभी तक सदमे में हु— Samar sanj (@Samarsanj111) March 19, 2018
राहुल गांधी ने हिंंदू पुजारियों की मनगढंत कहानी ,से अपने भाषण मे हिंंदू धर्म का अपमान किया है, हिंंदू कभी काँग्रेस को मा नहीं करेगा।
गांवों की कहावत राहुल पर फिट है“कुलहनी कौ पूत,क्या जाने घर की रीति”☺
— Vedprakashbhagat (@Vedprakashbhag6) March 19, 2018
जिसने भगवान् राम को काल्पनिक व रामायण को कहानी बताया। आज उसी के शरण में राहुल है। राहुल ने कहा लडके मंदिर में लड़कियों को छेड़ने जाते हैं। अब पप्पू खुद मंदिर की शरण में है कांग्रेसीयो का मुंह क्या सिल दिया गया है
— Pradeepmishra89990@gmail.com (@Pradeep01189441) March 19, 2018