[corner-ad id=1]
2008 में कसाब के बाद दूसरी बार एक जिंदा पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़ने में कामयाबी मिली है। उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमला करने वाले इस आतंकवादी का नाम उस्मान उर्फ कासिम ख़ान है। इसकी उम्र 20 साल के आसपास है। इसने खुद को पाकिस्तान का रहने वाला बताया है। आज सुबह ये आतंकवादी बीएसएफ के काफिले पर हमला करने के बाद भाग निकला था। इस हमले में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हुए, जबकि 10 घायल हो गए। इसके बाद उसने उधमपुर के एक गांव में तीन लोगों को बंधक भी बना लिया था। बंधकों को छुड़ाने की कोशिश में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई और ये आतंकवादी जिंदा दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि बंधकों में से एक आदमी ने इसे धक्का दे दिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इसे पकड़ लिया।
शुरुआती पूछताछ के मुताबिक ये आतंकी 6-7 दिन पहले ही भारतीय इलाके में घुसा था। इनका निशाना अमरनाथ यात्री थे, क्योंकि जहां पर हमला हुआ था वहां से सिर्फ कुछ मिनट पहले एक जत्था गुजरा था।
comments
Tags: Kasim Khan, Terrorist, Udhampur Attack