चीन में बीते हफ्ते भर में एस्केलेटर पर दो बड़े हादसे हुए हैं। 2 अगस्त को शंघाई के एक मॉल में सफाई करने वाले लड़के का एक पैर एस्केलेटर के बीच में फंस गया। इस हादसे में उस लड़के की जान तो बच गई, लेकिन उसका एक पैर काटना पड़ा है।
इससे कुछ दिन पहले ही 26 जुलाई को हुबेई प्रॉविंस के जिंगझोऊ में एक कमर्शियल सेंटर में दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां एक महिला अपने बच्चे को लेकर एस्केलेटर पर चढ़ रही थी। उसके साथ जो हादसा हुआ उसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। महिला पूरी की पूरी एस्केलेटर की चक्की में चली गई, हालांकि उसने बड़ी ही सूझ-बूझ से अपने बच्चे की जान बचा ली।
इन दोनों हादसों को आपको दिखाने का मकसद यही है कि जब भी आप किसी एस्केलेटर से गुजर रहे हों तो बहुत सावधानी रखें। अगर आप अलर्ट रहेंगे तभी ऐसे किसी हादसे की सूरत में खुद को बचा पाएंगे।